सहसपुर लोहारा: ग्राम चिल्फी में खाना बनाते समय गरम पानी में झुलसी महिला, चिल्फी अस्पताल में भर्ती
मामला चिल्फी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम चिल्फी का है।जहां बुधवार की शाम 05 बजे के करीब खाना बनाने के दौरान एक महिला पुनेश्वरी गरम पानी में झुलस गई।जिसको तत्काल इलाज के लिए डायल 112 की टिम ने चिल्फी के प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया है।