केसठ: जीविका दीदियों को ₹10000 नहीं मिले, कार्यालय में हंगामा, किश्त नहीं आने से नाराज़
Kesath, Buxar | Nov 1, 2025 जीविका दीदियों को रोजगार के लिए 10000 की मिलने वाली पहली किश्त की राशि न मिलने पर जीविका दीदियों ने शुक्रवार की शाम 4 बजे जीविका कार्यालय में जमकर हंगामा किया। जीविका दीदियों ने बताया कि हमारा समूह काफी पुराना है बावजूद इसके हम सभी दीदियों में से किसी का पैसा नहीं दिया गया।