मुगलसराय: मुगलसराय में स्कूली बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी, ट्रैफिक प्रभारी ने सड़क सुरक्षा के नियमों को बताया
मुगलसराय स्थित चकिया रोड पर यातायात माह के तहत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को कम करना और लोगों को सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक करना है। इसी कड़ी में चकिया तिराहे पर स्कूली वाहनों को रोककर ट्रैफिक प्रभारी ने शनिवार दोपहर 03 बजे हेलमेट, सीट बेल्ट, सेफ्टी किट के बारे में बच्चो को जानकारी दी, व यातायात नियमों को समझाया।