बरेली: बरेली में SIR सर्वे की रफ्तार धीमी, कम समय, भारी दबाव और सुरक्षा चिंता से जूझ रहे BLO
बरेली में SIR सर्वे की 4 दिसंबर की डेडलाइन नजदीक है, लेकिन SIR सर्वे में BLO पर काम का दबाव बढ़ता जा रहा है। लोगों के दस्तावेज समय पर न देने से फॉर्म सत्यापन में देरी हो रही है। किला कोतवाली क्षेत्र में BLO पर हमले के बाद सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ी है। रात-दिन काम के चलते BLO थकान और स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं और समय सीमा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।