नीमच नगर: ग्राम हरवार की किसान की बेटी पूजा जाट बनीं डीएसपी, नीमच का नाम किया रोशन
रविवार को सुबह 9 बजे प्राप्त जानकारी अनुसार नीमच जिले के जीरन तहसील के हरवार गांव की बेटी पूजा जाट ने संघर्षों को मात देते हुए मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग MPPSC परीक्षा में सफलता हासिल कर उप पुलिस अधीक्षक DSP पद के लिए चयनित होकर जिले का नाम रोशन किया है। किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाली पूजा ने अपनी पूरी शिक्षा सरकारी स्कूल और कॉलेज से पूरी की और परिवार के स