सेंधवा: जी.एम. जिनिंग वरला रोड पर भीषण आग, कारण अज्ञात
जी.एम. जिनिंग वरला रोड में भीषण आग, कारण अज्ञात वरला रोड स्थित जी.एम. जिनिंग एंड प्रेसिंग फैक्ट्री में आज अचानक भीषण आग लगने की घटना सामने आई। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड सैन्धवा नगर पालिका की टीम तुरंत मौके पर पहुँची और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए।