नैनपुर: कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने SIR में शत प्रतिशत कार्य के लिए BLO एवं सुपरवाइजर को किया सम्मानित
Nainpur, Mandla | Nov 22, 2025 कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने शुक्रवार शाम 4:00 बजे मतदान केंद्र क्रमांक 248 ग्राम तिलई पानी की BLO श्रीमती मीनाक्षी याकूब एवं सुपरवाइजर आकाश पटेल को कार्य पूर्णता पर शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया। उन्होंने BLO एवं सुपरवाइजर को शत प्रतिशत कार्य के लिए बधाई भी दी।