कटकमदाग: बानादाग साइडिंग पर तारपोलिन मजदूरों का धरना-प्रदर्शन, एनटीपीसी के आश्वासन के बाद प्रदर्शन समाप्त
कटकमदाग प्रखंड के बानादाग साइडिंग पर शुक्रवार को एग्यारह बजे अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में तारपोलिन मजदूरों ने जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान वर्करों ने साइडिंग के कार्य को प्रभावित करने की कोशिश की।