नहलों ने जयराम ठाकुर को भी पथभ्रष्ट कर दिया — सेवा संस्थाओं के नाम पर राजनीति का नंगा नाच,हमीरपुर में कल एक तथाकथित गैर-राजनीतिक संस्था के बैनर तले राजनीति का नंगा नाच देखने को मिला। मंच पर वही चेहरे थे जिन्होंने पहले कांग्रेस छोड़कर करोड़ों की डील कर राजनीतिक सौदेबाजी की और अब तथाकथित “सेवा” के नाम पर बदमाशों जैसी भाषा में मंच से धमकियां दीं।