लालगंज: मक्का लादकर जा रहा ट्रेलर बड़का घुमान पर ब्रेक फेल होने से पलटा, चालक और खलासी बाल-बाल बचे
ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ड्रमंडगंज घाटी के बड़का घुमान पर रविवार शाम करीब 5:00 बजे ब्रेक फेल होने से मक्का लादकर जा रहा ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। संजोग ठीक था की ट्रेलर चालक सतीश व खलासी रवि निवासी चुनार मिर्जापुर बाल बाल बच गए। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने घटना की जांच कर हाईवे पर बिखरे मक्का को हटवा कर सुरक्षित करवाया।