बांका: भलूआ व मैनमा गांव में खुलेगा पुलिस ओपी, प्रशासनिक कवायद हुई तेज
Banka, Banka | Sep 17, 2025 भलूआ व मैनमा गांव में बढ़ते अपराध की घटनाओं को देखते हुए मुख्यालय के आदेश पर पुलिस ओपी खोलने की प्रशासनिक कवायद तेज हो गई है। बुधवार को प्रशासनिक पदाधिकारी की टीम ने दोपहर बाद करीब 2 बजे भलुआ और मैनमा गांव का भौगोलिक स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने बताया कि एक माह के अंदर इन दोनों गांव में पुलिस ओपी शुभारंभ हो जाएगा। पुलिस ओपी खुलने से लोग सुरक्षित रहेगें।