खेतड़ी: गोठड़ा ग्राम पंचायत में ग्रामीण सेवा शिविर का शुभारंभ, विधायक धर्मपाल गुर्जर ने लाभार्थियों से किया संवाद
पीएम नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर चल रहे सेवा पर्व पखवाड़ा के अंतर्गत खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र की गोठड़ा ग्राम पंचायत में बुधवार को ग्रामीण सेवा शिविर 2025 का आयोजन किया गया। विधायक धर्मपाल गुर्जर ने शिविर का शुभारंभ कर विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन किया और आमजन से संवाद किया। शिविर के दौरान पात्र लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं के तहत पट्टे व चेक वितरित किए।