सारवां: पहारिया व रक्ति पंचायत में शिविर का आयोजन, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना से 26 यूनिट बत्तख चूजों का वितरण
Sarwan, Deoghar | Nov 28, 2025 सरकार आपके द्वार के तहत पहारिया और रक्ति पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न योजना लाभ को लेकर लोगों ने शिविर में आवेदन दिया पहारिया में 285 लोगों ने योजना लाभ को लेकर आवेदन दिया वही रक्ति में 280 लोगों ने आवेदन देकर योजना की मांग की पहारिया में 26 यूनिट बत्तख चूजा का वितरण किया गया।