गभाना: चंडौस पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को अवैध तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया, भेजा जेल
इंस्पेक्टर चंडौस रामेंद्र शुक्ला के अनुसार सोमवार की रात्रि में उपनिरीक्षक पिंटू सिंह व विनेश् कुमार मय फोर्स के क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर गस्त कर रहे थे। तभी एलमपुरा जाने वाले रास्ते पर एक ट्यूबेल के पास खड़े एक संदिग्ध युवक को पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम अजय कुमार निवासी एलमपुरा थाना चंडौस बताया।