कोतवाली थाना क्षेत्र के चाचा कोटा माही बैक वाटर के पानी में मंगलवार शाम 5 बजे एक युवती का शव तैरता हुआ मिला है। मोबाइल फोन की जाँच से पता चला है कि उसमें डिंपल यादव पुत्री भारत यादव निवासी यादव बस्ती, पडला, तहसील सागवाड़ा, जिला डूंगरपुर का आधार कार्ड मौजूद है। हालांकि, फोन बंद मिला।पुलिस ने तत्काल शव को मॉर्चरी में रखवाने की कार्रवाई शुरू कर दी है।