गुढ़: नायब तहसीलदार गुढ़ का ड्राइवर ग्राहक बनकर खाद की दुकान पहुंचा, ओवर रेट में बेचने पर दुकान सील
Gurh, Rewa | Sep 17, 2025 नायब तहसीलदार का ड्राइवर ग्राहक बनकर पहुंचा खाद की दुकान,ओवर रेट में बिक्री करने पर दुकान हुई सील।रीवा जिले के गुढ़ तहसील से अंतर्गत पड़रिया बाजार में उस समय हड़कंप मच गया जब नायब तहसीलदार महिमा पाठक का ड्राइवर पड़रिया स्थित श्री सिद्धिविनायक नाम के बीज भंडार में ग्राहक बनकर पहुंचा और दुकानदार से खाद की मांग की तो दुकानदार द्वारा 560 रुपए प्रति बोरी यूरिया की क