खागा: ऐरायां ब्लाक में चुनाव आयोग ने SIR फार्म भरवाने की प्रक्रिया शुरू की, BLO ने कैम्प के माध्यम से फार्म भरे
Khaga, Fatehpur | Nov 11, 2025 फ़तेहपुर के ऐरायां विकास खंड में शुरू हुआ SIR मतदाता सूची को डोर टू डोर कंप्लीट करने के लिए BLO द्वारा पुनरीक्षण डेरा गहनता से फार्म भरने के लिए लगवाए कैम्प। जहां मतदाताओं के फार्म को भरकर चुनाव आयोग के निर्देश का पालन किया जा रहा है। बताया जा रहा है मि जनपद में विभिन्न जगहों में BLO द्वारा SIR फार्म को भरवाया जा रहा है।