नांगल चौधरी: नांगल चौधरी सिरोही बहाली टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
16 नवम्बर को नांगल चौधरी के सिरोही बहाली टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ करने के मामले में कार्रवाई करते हुए थाना नांगल चौधरी की पुलिस टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए आरोपियों की पहचान राजू वासी कालबा, सोमबीर वासी कालबा और केवल वासी आसरा का माजरा थाना बावल रेवाड़ी के रूप में हुई है।