सोनुआ: देवांबीर टेपासाई में हत्या के मामले में पुलिस ने तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा
सोनुआ थानाक्षेत्र के देवांबीर टेपासाई में 24 अक्टूबर को एक व्यक्ति की पीट पीटकर हत्या कर दिया गया था। इस मामले में पुलिस ने तीन महिलाओं को जेल भेज दिया है। जिसमें देवांबीर टोला टेपासाई निवासी सोमबारी बाहन्दा, उड़ीसा के सुन्दरगढ़ जिला के बोन्डराय थाना हाथीबारी निवासी मालती सामड और टोकलो थानाक्षेत्र के सरजोमहातु निवासी सुनिता करमा उर्फ डोन्गोल बहान्दा शामिल है