अजीतमल: ऑटो में सफर के दौरान महिला के जेवरात चोरी, कछपुरा निवासी महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की
विधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कछपुरा, पुराना विधूना निवासी प्रांजल गुप्ता के जेवरात ऑटो में सफर के दौरान रहस्यमय तरीके से गायब हो गए। प्रांजल बीते 2 नवम्बर को अपने पति राहुल गुप्ता व दो बच्चों के साथ मायके बाबरपुर आ रही थीं। वह फफूंद से ऑटो में बैठीं। रास्ते में केशमपुर के पास से एक महिला सवारी भी ऑटो में सवार हुई। पहले उसने बाबरपुर तक जाने की बात कही, फिर