हनुमना: हनुमना में नशा बेच रही महिला पकड़ी गई, पूछताछ में किया बड़ा खुलासा, पुलिस ने शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार
मऊगंज जिले की हनुमना पुलिस ने फरार नशा डीलर जो महिला से नशा सेल करवा रहा था उसे गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक रजनीश उर्फ कल्लू पटेल उम्र 50 एक महिला से नशा बेचने को दिया था। कल्लू पटेल आरोपी के पूर्व में भी अपराधिक रिकॉर्ड थे, 30 अक्टूबर 2025 को महिला की तलाशी करने के बाद 750 ग्राम गांजा 25 सीसी नशीली कप सिरफ मिला था