विजयराघवगढ़: बरही में क्रेशर प्लांट मालिक ने ग्रामीणों का रास्ता रोका, अब कलेक्टर समेत ठेकेदार हाईकोर्ट में तलब
बरही में क्रेशर प्लांट मालिक ने रोका ग्रामीणों का रास्ता, अब कलेक्टर समेत ठेकेदार हाईकोर्ट में तलब,पूर्व कलेक्टर का आदेश बना ग्रामीणों के लिए अभिशाप, राजस्व विभाग की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल कटनी/बरही।बरही तहसील का एक मामला अब प्रशासनिक गलियारों से निकलकर हाईकोर्ट की चौखट तक पहुँच गया है। यह मामला ग्राम बिचपुरा से ददराटोला के बीच बने उस कच्चे मार्ग का है।