नाला: कालाझरिया गांव में घटवाल समाज द्वारा सामूहिक सूर्याहू पूजा धूमधाम से संपन्न
Nala, Jamtara | Nov 30, 2025 कालाझरिया में घटवाल समाज की ओर से आयोजित सूर्याहु पूजा रविवार शाम 5 बजे तक धूमधाम एवं श्रद्धा पूर्वक संपन्न हुआ| पुरोहित मधुसूदन पांडे व विद्याधर पांडे के सानिध्य में यह धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुआ,इस अवसर पर मुख्य यजमान के रूप में बैकुंठ नाथ सिंह सह पत्नी के द्वारा वैदिक कर्मकांड संपन्न कराए गए | इस पूजनोत्सव में घटवाल समाज के काफी संख्या में लोग मौजूद थे|