खरगौन: नरगांव में दोनों पैरों से विकलांग सविता का सफल सिजेरियन प्रसव, माँ और शिशु स्वस्थ
खरगोन। सोमवार दोपहर 2 बजे ग्राम नरगांव की श्रीमती सविता पति महेश, जो दोनों पैरों से विकलांग हैं, का सिजेरियन ऑपरेशन सफलतापूर्वक इंदौर के शासकीय एम.व्हाय. अस्पताल में किया गया। उप स्वास्थ्य केंद्र नरगांव की टीम, आशा कार्यकर्ता और चिकित्सकों के समन्वय से यह प्रसव संभव हो सकता है ।