चायल: लील गाय से टकराई बाइक, दो युवक गंभीर रूप से घायल, लालापुर गांव के पास हुआ हादसा, अस्पताल में भर्ती
कौशाम्बी। पिपरी थाना क्षेत्र के लालापुर गांव के पास रविवार को शाम 5 बजे हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, चायल कस्बा वार्ड नंबर 3 गांधी नगर निवासी सोनू पुत्र अर्जुन लाल अपने एक साथी के साथ बाइक से तिल्हापुर मोड़ की ओर गया था।