जलडेगा: जलडेगा हाईस्कूल मैदान में कार्तिक पूर्णिमा पर ऐतिहासिक रास मेला सम्पन्न, रंगारंग कार्यक्रम हुए
जलडेगा हाईस्कूल मैदान में श्री राधा कृष्ण रास मेला समिति द्वारा कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर रास मेला का आयोजन बृहस्पतिवार शाम छः बजे से आयोजित किया गया, मेला के सर्वप्रथम हेमशरण गंझु के अगुवाई में भगवान श्री राधा कृष्ण का पुजा अर्चना पंडित चंदन मिश्रा के द्वारा विधि विधान के साथ कराया गया तत्पश्चात रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन रात्रि 9-30 बजे से।