नारायणपुर जिले के घोर नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ के भीतर सुरक्षा और विकास की एक नई किरण जगी है। माओवादी नेताओं के सेफ ज़ोन माने जाने वाले ग्राम कोंगे में नारायणपुर पुलिस और बीएसएफ की संयुक्त टीम ने नया सुरक्षा एवं जन सुविधा कैंप स्थापित किया है। यह कदम "माड़ बचाओ अभियान" के तहत नक्सलवाद के सफाए और ग्रामीणों को सुरक्षा प्रदान करने की दिशा में एक बड़ी पहल है।