बुलंदशहर: चांदपुर रोड पर उदय नगर कॉलोनी में लगभग 7 बीघा भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग को प्राधिकरण ने किया ध्वस्त
बुलंदशहर नगर के चांदपुर रोड पर उदय नगर कॉलोनी में आज बुलंदशहर खुर्जा विकास प्राधिकरण के सचल परवर्तन दल द्वारा स्थानीय पुलिस के सहयोग से धर्म सिंह लोधी द्वारा 7 बीघा जमीन में कराई जा रही अवैध प्लाटिंग को जेसीबी की मदद से ध्वस्त से किया गया, प्राधिकरण द्वारा यह जानकारी बुधवार दोपहर 12:22 पर दी गई।