खड़गपुर: सिंधु वारिणी जलाशय योजना, खड़गपुर में चोरी का खुलासा, समदा गांव से तीन चोर गिरफ्तार कर जेल भेजे गए
खड़गपुर थाना पुलिस ने शनिवार 12 pm को सिंधु वारिणी जलाशय योजना कैंप में हुई शटरिंग प्लेट चोरी के मामले में तीन चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि जटातरी गांव स्थित सिंधु वारिणी जलाशय योजना कैंप से सात शटरिंग प्लेट की चोरी हुई थी। इस संबंध में बैधनाथ निर्माण इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के लेबर ठेकेदार इंद्रजीत कुमार