सुमेरपुर: तखतगढ़ कस्बे के ऐतिहासिक जूना थाना भवन की छत गिरी, बड़ा हादसा टला, प्रशासनिक अधिकारियों ने पहले ही जताई थी आशंका
Sumerpur, Pali | Oct 29, 2025 तखतगढ़ कस्बे ऐतिहासिक जूना थाना भवन की छत गिरी बड़ा हादसा तला नायक तहसीलदार जितेंद्र बबेरवाल ने बुधवार में शाम करीब 5:00 बजे जानकारी देते हुए बताया भवन जर्जर था जिसे लेकर जिला कलेक्टर को 27 तारीख को ही अवगत करा दिया गया था जूना थाना के अंदर प्रथम तल पर राजस्व विभाग का आर आई कार्यालय संचालित हो रहा था वही नगर पालिका जन प्रतिनिधियों ने इसका निरीक्षण भी किया है