चंदिया: बड़खेरा में घर पर खाना बना रही महिला को सांप ने काटा, इलाज जारी
Chandia, Umaria | Nov 20, 2025 बडखेरा गांव में एक 32 वर्षीय महिला राम बाई जब अपने घर पर शाम के वक्त खाना बना रही थी तभी उसे सर्प ने काट दिया जिससे महिला की हालत बिगड़ने लगी घटना की सूचना के बाद परिजन महिला को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले पहुंचे जहा डॉक्टरों ने इलाज शुरू कर दिया घटना आज गुरुवार शाम करीब 6/30 बजे की है जब महिला घर पर खाना बना रही थी तभी उसे सर्प ने काट दिया