शिकोहाबाद: करहल रोड पर फटी मुख्य पाइपलाइन, 5 फुट ऊपर उछला पानी, चेयरमैन प्रतिनिधि ने संभाला मोर्चा
सिरसागंज के करहल रोड स्थित एलआर गार्डन के पास एक बड़ी जल आपूर्ति पाइपलाइन अचानक फट गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। पाइपलाइन फटने के कारण पानी तेज दबाव से करीब चार से पांच फीट ऊपर उछला और देखते ही देखते पूरे में भर गया, जिससे एक खड़ी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई।घटना की सूचना मिलते ही सिरसागंज चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ. गुरुदत्त सिंह तुंरत मौके पर पहुंचे।