नैनपुर: नायब तहसीलदार पूजा राणा ने विकासखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया
Nainpur, Mandla | Nov 29, 2025 जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में मतदान सूची का विशेष पूणर्रीक्षण कार्य लगातार जारी है। इसी क्रम में नायब तहसीलदार सुश्री पूजा राणा ने शनिवार दोपहर 1 ग्राम जामगांव पालासुंदर धमनगांव चिरईडोंगरी सालीवाडा और मालदा सहित कई मतदान केदो का निरीक्षण किया इस दौरान नायब तहसीलदार ने मुख्य रूप से स्तर जो मैपिंग करना फॉर्म डाटा के संबंध में चल रहे कार्यों की समीक्षा की।