बंगाणा: पीएम मोदी के जन्मदिन पर मोबाइल सांसद सेवा ने मुच्छाली में लगाया स्वास्थ्य शिविर
Bangana, Una | Sep 17, 2025 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर मोबाइल सांसद सेवा द्वारा बुधवार को राजकीय प्राथमिक पाठशाला मुच्छाली में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चों की नियमित स्वास्थ्य जांच की गई। जिन बच्चों में खून की कमी पाई गई, उन्हें नि:शुल्क दवाइयां वितरित की गईं। कार्यक्रम में डॉ. अंशु एवं उनकी पूरी टीम में रितु, सेजल ने सेवाएं दी।