नारायणपुर: नारायणपुर में शांति और उम्मीद की नई जड़ें: पुनर्वास केंद्र 'वायान वाटिका' में पूर्व माओवादियों ने रोपे उम्मीद के पौधे
नारायणपुर जिले में हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में शामिल हुए माओवादियों ने समाज में अपनी नई शुरुआत को एक अनोखे अंदाज में चिह्नित किया। स्थानीय वरिष्ठजनों की उपस्थिति में रविवार सुबह 11 बजे आयोजित 'वायान वाटिका' कार्यक्रम के तहत, पुनर्वासित कैडरों ने पौधारोपण कर शांतिपूर्ण भविष्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की।