मुरादाबाद: इक़बाल महमूद के पाकिस्तान के बंटबारे ना होने पर मुस्लिम प्रधानमंत्री बनाने के बयान से भड़के वन मंत्री अरुण सक्सेना
इक़बाल महमूद के पाकिस्तान के बंटबारे ना होता मुस्लिम प्रधानमंत्री बनाने के बयान से भड़के वन मंत्री अरुण सक्सेना का बड़ा पलटवार,क्या होता क्या नहीं उसको छोड़ो अब जो है उसको देखो, हमें तो हिंदुस्तान मे खाली सनातन कों बढ़ाना है और उसका पूरा सहयोग करना है,इक़बाल महमूद के पाकिस्तान की बात करने पर भड़के मंत्री बोले, वहां ही चले जाए वहां की बात कर रहे है तो, जो भी है।