जमुनहा: भयापुरवा से सामूहिक धर्म परिवर्तन करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, धर्मांतरण में प्रयुक्त सामग्री भी बरामद
हरदत्त नगर गिरन्ट क्षेत्र के भयापुरवा से सामूहिक रूप से धर्मांतरण कराते दो लोग गिरफ्तार हुए हैं। पुलिस ने मौके से धर्मांतरण में प्रयुक्त सामग्री बरामद की है,धर्मांतरण सभा में डेढ़ सौ लोग शामिल थे आरोपी लोगों को बेहतर जीवन शैली, दैवीय प्रसाद का लालच देकर धर्म परिवर्तन के लिए उकसा रहे थे।SP ने बताया दो आरोपी फरार हैं गिरफ्तारी रविवार हुई प्रेस नोट आज जारी हुआ।