अटेर: भिण्ड: ऐंतहार गांव में माह पूर्व हुई चोरी का खुलासा, समाजसेवियों ने एसपी का किया स्वागत
Ater, Bhind | Sep 16, 2025 भिंड के ऐंतहा गांव मे विगत महा पहले हुई चोरी का खुलासा कल पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव ने किया था जिसके बाद आज मंगलवार शाम 4बजे समाजसेवी सुनील शर्मा फौजी और परशुराम सेना के कार्यकर्ता सहित पूर्व सैनिकों ने स्वागत सम्मान करते हुए एसपी के सम्मान मप्र पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाए जिसके बाद एसपी बोले भिण्ड पुलिस हर व्यक्ति की मदद तत्तपर खड़ी है