तांतनगर: तांतनगर-कुमारडूंगी में प्रधान सिंकू की अध्यक्षता में झारखण्ड आंदोलनकारियों की बैठक संपन्न, कई मांगों पर चर्चा
कुमारडूंगी मे हुई बैठक मे झारखण्ड आंदोलनकारी चिन्हित आयोग के सदस्यो के शितिलता के कारण आज भी कई आंदोलनकारी, आंदोलन के सूची मे शामिल होने के इंतजार मे है यह बाते प्रधान सिंकू ने कहा, बैठक मे उत्तराखंड के तर्ज पर आंदोलनकारियों को 50हजार रूपये मासिक पेंशन, बच्चों को शिक्षा एवं रोजगार सुनिक्षित करने का मांग रखी गई साथ ही नये आयोग गठन कर बचे आंदोलनकारियों का भी