मोठ: मौठ तहसील क्षेत्र में राजस्व अभिलेखों में गड़बड़ी से किसान परेशान, धान की जगह अफीम की खेती दर्ज, बीमा प्रक्रिया अटकी
मोंठ। तहसील क्षेत्र के बझेरा स्टेट गांव निवासी किसान राजेंद्र सिंह इन दिनों राजस्व विभाग की लापरवाही से बेहद परेशान हैं। राजेंद्र के अनुसार वह वर्षों से अपनी कृषि भूमि पर धान जैसी पारंपरिक फसल की ही खेती करते आ रहे हैं, लेकिन हाल ही में जब उन्होंने अपनी फसल का बीमा कराने के लिए भूमि का खसरा निकलवाया तो उनके होश उड़ गए। खसरे में कॉलम नंबर 6 में उनकी भूमि पर