छोटीसादड़ी: नेशनल हाईवे 56 पर आयशर ट्रक पलटा, चालक और मजदूर बाल-बाल बचे, आधे घंटे तक लगा जाम
प्रतापगढ़-निम्बाहेड़ा नेशनल हाईवे 56 पर छोटीसादड़ी उपखंड के जाखमिया गांव के पास सुबह बड़ा हादसा टल गया। यहां एक आयशर ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसा इतना तेज था कि ट्रक बाईं ओर झुककर पूरी तरह साइड में जा गिरा। गनीमत रही कि चालक और साथ में बैठे मजदूर को खरोंच तक नहीं आई। दोनों सुरक्षित बाहर निकल आए।