मझौली: मड़वास मार्केट में तेज रफ्तार ट्रक दुकान में घुसा, बाल-बाल बचा दुकानदार, पुलिस मौके पर पहुंची
Majhauli, Sidhi | Nov 12, 2025 सीधी जिले के मड़वास थाना अंतर्गत मडवास मार्केट में तेज रफ्तार ट्रक दुकान में घुसने से बाल बाल बच्चा दुकानदार की जा सकती थी जान मार्केट में पहुंचकर पुलिस ने ड्राइवर कालिंजर को लगाई फटकार घंटो बाद किसी कदर मार्केट से ट्रक को निकाला गया बाहर तब जाकर दुकानदार ने राहत की ली सांस बुधवार शाम 7:बजे की है घटना