कोरबा: टीपी नगर चौक पर यात्री बस ने बाइक को लिया चपेट में, 5 मीटर तक घसीटा, जनहानि नहीं हुई
Korba, Korba | Nov 30, 2025 कोरबा के टीपी नगर चौक में एक बार फिर लापरवाह बस चालक की वजह से हादसा हो गया। रविवार की सुबह 9 बजे ऐश्वर्या डेयरी के पास दूध लेने पहुंचे युवक की खड़ी बाइक को पीछे से आ रही आदर्श बस ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बस ने बाइक को करीब 5 मीटर तक घसीटा। गनीमत रही कि बाइक सवार उस समय वाहन के पास मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।