खरगौन: रायबिड़पुरा में नहर से रिसाव, किसानों की फसल बर्बाद, 7 साल से समाधान का इंतजार
खरगोन। सोमवार दोपहर 2 बजे रायबिड़पुरा में चंगड़ तालाब से निकलने वाली नहर के रिसाव से खेतों में जलभराव होने से किसानों की फसलें लगातार चौपट हो रही हैं। किसान श्रीराम गुर्जर के अनुसार उनके खेत के पास से गुजर रही नहर का निर्माण बेहद घटिया है, जिसमें पानी छोड़े जाने पर भारी रिसाव होता है।