गोटेगांव: झांसा देकर युवक ले गया बाइक, अब कंपनी वाले कर रहे क़िस्त के लिए परेशान, पीड़ित महिला ने एसपी से लगाई गुहार
सुआताला थाना अंतर्गत बंधी निवासी महिला अपने बेटे के साथ एसपी ऑफिस पहुंची और उसने एसपी को एक आवेदन देते हुए गुहार लगाई वहीं महिला ने बताया कि एक नितिन पटेल नाम का युवक उसके घर पहुंचा था और झांसा देकर उससे बाइक की चाबी मंगाई और कम्पनी का व्यक्ति बताया महिला ने उसे चाबी दे दी और वह बाइक ले गया लेकिन अब एक साल बाद उसे कंपनी के लोग किस्त लेने के लिए परेशान कर रहे