करेरा: दिनारा-पिछोर रोड पर छितीपुर के पास कार और ट्रैक्टर की टक्कर, सभी सुरक्षित
करैरा-दिनारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिनारा-पिछोर रोड़ पर छितीपुर गांव के पास सोमवार की रात करीब 10 बजे के लगभग एक कार व ट्रेक्टर में जोरदार एक्सीडेंट हो गया जिसमें कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई बताया जा रहा है कि कार के चारों एयरवेग खुलने सेे कार में बैठे सभी लोग सुरक्षित बच गए हैं ट्रेक्टर में सवार लोग भी सुरक्षित है गनीमत रही कि नहीं नहीं कोई जनहानि