होशंगाबाद नगर: नर्मदापुरम: मालखेड़ी रोड स्थित रिवर व्यू कॉलोनी में गर्भवती महिला की मौत, पति समेत ससुराल वाले पर मामला दर्ज
शनिवार को सुबह 10 बजे कोतवाली पुलिस ने बताया कि मृतिका ने गुरुवार की देर शाम को आत्महत्या कर ली थी। पूजा के ससुर नेमीचंद मलैया ने पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने पूजा के पति पुरुषोत्तम मलैया, सास ससुर, देवर को हिरासत ले लिया था। पूछताछ के बाद पूजा के पति पुरुषोत्तम मलैया, ससुर नेमिचंद मलैया, सास मधु और देवर हेमंत मलैया के खिलाफ दहेज, हत्या का केस दर्ज किया ।