राजगढ़: इन्दासर में सड़क दुर्घटना में एक मजदूर की मौत, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, राजगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज किया
Rajgarh, Churu | Dec 1, 2025 राजगढ थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सडक़ हादसा सामने आया है, जिसमें मजदूरी करके घर लौट रहे एक व्यक्ति की अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मौत हो गई। दलवीर प्रजापत निवासी इन्दारसर ने मामला दर्ज करवाया कि उसका चचेरा भाई सुभाष पुत्र जिसुखराम प्रजापत 52 वर्ष जो रोजाना की तरह 30 नवंबर को शाम को मजदूरी करने गोठ्या बड़ी से लोट रहा था, जिसकी अज्ञात वाहन ने टक्कर मौत हो गई।