रूपनगर: रूपनगढ़ उपखण्ड के ग्राम पंचायत बुहारू व हरमाड़ा में ग्रामीण सेवा शिविर का शुभारंभ, ग्रामीण हुए लाभान्वित
रूपनगढ़ के ग्राम पंचायत बुहारू व हरमाड़ा में ग्रामीण सेवा शिविर का हुआ शुभारंभ बुधवार शाम 6:00 बजे मिली जानकारी शिविर में एसडीएम रामकुमार टाडा, तहसीलदार कीर्ति भारद्वाज सहित 16 विभागों के अधिकारी व कार्मिक रहे मौजूद।शिविर के दौरान लाभार्थियों को पट्टे किए गए वितरित, पात्र लोगों को पालनहार योजना का दिलाया गया लाभ।खाद्य सुरक्षा उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी हुई।