मनासा: ठेकेदार ने अधूरा काम छोड़ा, महागढ़, लोडकिया, देवरी, खवासा सहित कई गांवों में किसानों की फसल प्रभावित
मनासा क्षेत्र के कई गांव जैसे महागढ़,लोडकिया,देवरी खवासा सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्र में परवाल ग्रुप द्वारा की जा रही पाइपलाइन कार्य की लापरवाही के हजारो किसानो की लगातार तीसरे साल भी फसलें पूरी तरह प्रभावित हो रही हैं,ग्रामीणो ने बताया इस लापरवाही के कारण पहले वर्ष गेहूं की फसल खराब हुई,दूसरे वर्ष सोयाबीन की फसल बर्बाद हुई,और इस वर्ष किसान फसल बो ही नहीं सके।